Phool Singh Baraiya Controversial Statement: SC-ST महिलाओं को लेकर कांग्रेस सांसद फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने की पार्टी से बाहर करने की मांग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में विधायक धर्मग्रंथों, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके बाद ही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
क्या बोले फूल सिंह बरैया?
फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीर्थ यात्रा नहीं कर सकता है तो वो अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहवास करने से उसको तीर्थ यात्रा के जितना पल मिलता है। उन्होंने ये दावा भी किया है कि जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते थे, वे इसी सोच के तहत पर घर पर रहकर ऐसा करते हैं।
यह भी पढ़े -एलन मस्क ने धोखाधड़ी के आरोप में ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से की 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग
नाबालिगों से रेप पर विधायक की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, विधायक ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रेप एक व्यक्ति नहीं करता है बल्कि इसमें चार पांच लोग शामिल होते हैं। इसी सोच के चलते चार महीने और दस महीने की बच्चियों तक के साथ रेप की घटनाएं हो जाती हैं। विधायक ने इसका कारण ये बताया है कि कुछ लोगों के दिमाग में ये गलत धारणा होती है कि इस तरह के कृत्य अब आप बताओ ना अगर आपको कोई तमीज में रख ही नहीं रहा है कृत्य से उनको तीर्थ का फल मिलता है।
यह भी पढ़े -स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया सर्टिफिकेट
बीजेपी ने की मांग
बहन- बेटियों पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की तरफ से दिए गए आपत्तिजनक एवं शर्मनाक बयान पर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायक का बयान उनकी विकृत एवं ओछी मानसिकता का प्रतीक साबित होता है। इसलिए इस घिनौने बयान को लेकर कांग्रेस विधायक पर तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। क्योंकि अपराध करने वाले से अपराध को उकसाने वाला बड़ा होता है। कांग्रेस विधायक के इस बयान से यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस की इन्हीं हरकतों से आज कांग्रेस प्रदेश ओर देश में विलुप्त की कगार पर है। सांसद कुशवाह के इस बयान से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा और उनकी बहन -बेटियों के प्रति ओछी मानसिकता उजागर होती है। भाजपा सांसद कुशवाह ने कांग्रेस के राहुल गांधी से मांग की है कि ऐसे विधायक को तत्काल पार्टी से बाहर करें। साथ ही कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
Created On :   17 Jan 2026 3:32 PM IST












