दिल्ली सीएम हमले का मामला: पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी के एक दोस्त को राजकोट से किया गिरफ्तार, आरोपी के संपर्क में थे दस लोग, तलाश जारी

- जनसुनवाई के दौरान आवास पर ही सीएम पर हुआ था हमला
- हमले वाले मामले में हर पहलू से जांच कर रही दिल्ली पुलिस
- दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी जनसुनवाई- रेखा गुप्ता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हमले केस में दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी के एक मित्र को राजकोट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश के दोस्त ने उसे पैसे दिए थे। पुलिस को आरोपी की मदद करने वाले अन्य दस लोगों की तलाश जारी है, इन्हें लेकर पुलिस का कहना है कि ये सभी दस लोग आरोपी से कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में थे। दिल्ली पुलिस की टीम राजकोट में पांच अन्य लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है, जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल फोन में मिला था। दिल्ली पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
आपको बता दें बुधवार को जनसुनवाई के दौरान सिविल लाइंस स्थित आवास पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर राजकोट निवासी राजेश खिमजी ने हमला किया था। कोर्ट के आदेश पर आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हमले के बाद जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सीएम गुप्ता ने कहा कि वह अप्रत्याशित आघातों का सामना करने के बावजूद दिल्ली के हितों के लिए लड़ती रहेंगी। वे राष्ट्रीय राजधानी को कभी नहीं छोड़ेंगी। सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की,-जिसमें उन्होंने लिखा
मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती। आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूँगी। वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूँ! अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।
बाधाएं आती हैं आएं,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा
केंद्र ने हमले के बाद मुख्यमंत्री गुप्ता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
Created On :   22 Aug 2025 12:52 PM IST