Yogendra Singh Case: 'सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या...' विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अतिशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या... विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अतिशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमराई
  • आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप
  • दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पुजारी की हुई निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी मंदिर के एक सेवादार को मौत के घाट उतार दिया है। ये घटना बीते शुक्रवार रात 9.30 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में अब सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है। पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ताधारी दल बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया। उनके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है, इसमें उन्होंने मांग की है कि वे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें।

दिल्ली पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, "सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या ने दिखा दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि बीजेपी की 4 इंजन सरकार फेल हो चुकी है। जब सीएम रेखा गुप्ता दिल्लीवालों को सुरक्षा नहीं दे सकती हैं तो अपना इस्तीफा दे दें।"

उन्होंने कहा, "मैं आपका ध्यान दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहती हूं। देश की राजधानी दिल्ली में हालात इतने खराब हो चुके हैं। लोग अब अपने घरों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। हाल ही में कालकाजी मंदिर में सेवा करने वाले एक सेवादार की 5-6 लोगों ने मामूली प्रसाद के झगड़े पर बेहरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है। यह केवल एक घटना ही नहीं है, बल्कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की ध्वस्त हो चुकी स्थिति की गवाही देता है।"

आप नेता ने आगे लिखा, "जब मैं आपको यह पत्र लिख रही हूं तो खबरें आ रही हैं कि एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर गोलीबारी हुई है। अगस्त महीने में ही कई ऐसी खौफनाक घटनाएं सामने आईं है।" उन्होंने आगे बताया, "10 अगस्त को मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर हुआ, 8 अगस्त को अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कजिन असीफ कुरैशी की निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई। आई.पी. एक्सटेंशन में डिप्टी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर एक युवक को फोन और बैग लूटने की कोशिश में चाकू मार दिया गया।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सबसे शर्मनाक और चौंकाने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी खुद लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर को "साहब" कहकर संबोधित कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस के लिए लॉरेंस जैसे अपराधी ही अब उनके 'साहब' बन गए हैं। इससे बड़ा प्रमाण और क्या चाहिए कि कानून व्यवस्था पूरी तरह अपराधियों के कब्ज़े में है और पुलिस बौनी साबित हो रही है।"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "बीजेपी की चार इंजन की सरकार आज पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता उम्मीद कर रही थी कि बीजेपी के चार इंजन मिलकर सुरक्षा और विकास को तेजी देंगे, लेकिन हकीकत ये है कि बीजेपी के चारों इंजन दिल्ली में जाम हो चुके हैं। दिल्ली आज हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बन चुकी है। अपराधी निडर होकर दिन-दहाड़े वारदात कर रहे हैं और पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी है।"

उनका पत्र में कहना हैं, "मुख्यमंत्री जी, अब समय आ गया है कि आप और आपकी 4 इंजन की सरकार दिखावे और भाषणों से आगे बढ़कर जवाबदेही तय करें। दिल्ली की जनता पूछ रही है, कब तक दिल्ली के लोग असुरक्षित रहेंगे? कब तक अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देते रहेंगे? अगर आप दिल्लीवासियों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो फिर आपको सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। बेहतर होगा कि आप इस्तीफा दे दें क्योंकि, जनता अब सिर्फ एक्शन चाहती है, बहाने नहीं।"

Created On :   30 Aug 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story