Family Planning: RSS चीफ के तीन संतान पैदा करने वाले बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार, कहा- महिलाओं पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

RSS चीफ के तीन संतान पैदा करने वाले बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार, कहा- महिलाओं पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
  • तीन संतान की वजह से महिलाओं पर अतिरिक्त पड़ेगा बोझ
  • मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि में पहले से आई गिरावट
  • किसी परिवार के निजी जीवन में दखल की जरूरत नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने वाली सलाह की अलोचना शुरू हो गई हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि तीन संतान की वजह से महिलाओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं, भागवत को नसीहत देते हुए कहा कि परिवार के निजी जीवन में दखल मत दीजिए।

तीन संतान पैदा करने वाले बायन पर क्या बोले?

समाचार एजेंसी पीटीआई से चर्चा करते हुए ओवैसी ने कहा, "RSS मुस्लमानों के खिलाफ नफ़रत फैलाने वाली संगठन है। मुसलमानों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 2011 की जनगणना के मुताबिक मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि में पहले से गिरावट आई है। यह 14.23 प्रतिशत है, जबकि हिंदुओं की संख्या करीब 80 प्रतिशत है।"

AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि किसी परिवार के निजी जीवन में दखल क्यों देना है? क्योंकि यह पारिवारिक मामला होता है। आपको क्यों लगता है कि आप पारिवारिक मामलों में दखल दें। भारतीय महिलाओं की अपनी प्रथमिकताएं होती है। इस प्रकार की वकाल करने से आरएसएस की दोहरी मानसिकता को उजागर करने का काम करता है।

असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस चीफ के इस बयान को लेकर मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि युवाओं को लेकर केंद्र सरकार बात क्यों नहीं कर रही है। हमारे देश की 60 प्रतिशत जनसंख्या युवा पीढ़ी है। बीजेपी सरकार और आरएसएस दोनों युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। आप नौकरियों पर बातचीत नहीं कर रहे हैं और तीन बच्चे पैदा करने की वकालत कर रहे हैं। इस वजह से भारतीय महिलाओं पर बोझ पड़ेगा।

RSS चीफ ने कही थी ये बात?

मोहन भागवत ने हाल ही के दिनों में तीन बच्चे पैदा करने को लेकर अपने विचार रखे थे। उनका मानना है कि भारत की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने आगे कहा कि इस सिर्फ सीमित जनसंख्या नियंत्रण के हिसाब से नहीं देखना चाहिए।

RSS चीफ का कहना है कि अगर में तीन बच्चे तक सीमित परिवार रखते हैं तो यह आज के समय के हिसाब से आवश्यक और उचित कदम हो सकता है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि परिवार में तीन संतान होती है तो माता-पिता और बच्चे का जीवन स्वस्थ ठीक होगा।

Created On :   29 Aug 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story