उत्तरप्रदेश: समाजवादी पार्टी से निष्काषित तीन विधायक विधानसभा में असंबद्ध घोषित

समाजवादी पार्टी से निष्काषित तीन विधायक  विधानसभा में असंबद्ध घोषित
  • किसी भी राजनीतिक दल के नहीं माने जाएगे तीनों विधायक
  • सपा से निष्काषित तीन विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय
  • बीते साल हुए राज्यसभा चुनाव में तीनों सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की विधानसभा में समाजवादी पार्टी से निष्काषित तीन विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को विधानसभा में असंबद्ध घोषित किया गया है। विधानसभा के इस फैसले के बाद से ये तीनों विधायक सदन में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं माने जाएंगे।

आपको बता दें तीनों सपा विधायकों ने बीते साल हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी से इतर जाकर क्रॉस वोटिंग की। सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग ने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। विधानसभा के इस फैसले के बाद से ये तीनों विधायक सदन में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं माने जाएंगे। कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने इन तीनों विधानसभा सदस्यों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

सपा ने बीते साल हुए राज्यसभा चुनाव में अपने सभी विधायकों को पार्टी लाइन के मुताबिक वोट करने का निर्देश दिया था। लेकिन राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान किया। जिससे बीजेपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हुई थी। क्रॉस वोटिंग के बाद से ही इन तीनों सरा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अटकलें चल रही थीं।

सपा ने विधायकों के कृत्य को पार्टी विरोधी गतिविधि माना और विधानसभा अध्यक्ष से इनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही थी। अब विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा जारी इस घोषणा के बाद, ये विधायक अब सदन के भीतर किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में नहीं पहचाने जाएंगे।

Created On :   10 July 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story