Maharashtra Politics: ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने पर संजय निरुपम ने कटाक्ष में साधा निशाना, एमवीए पार्टी के नाम को लेकर दी प्रतिक्रिया

ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने पर संजय निरुपम ने कटाक्ष में साधा निशाना, एमवीए पार्टी के नाम को लेकर दी प्रतिक्रिया
  • ठाकरे ब्रदर्स के संभावित गठबंधन पर महाराष्ट्र सियासत में गर्मा गर्मी
  • संजय निरुपम ने दोनों भाईयों पर साधा कटाक्ष
  • संजय निरुपम ने कहा पार्टी का नाम एमवी नहीं टीवीए होना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर सियासत में गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी नजरें इस पर टिकी हैं कि शिवसेना वापस से एक साथ आ रही है। ऐसे में अब एकनाथ की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने निशाना साधा है। संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'फ्रॉम एमवीए टू टीवीए, कांग्रेस को घटाकर एक नया राजनीतिक गठबंधन बन गया है। पहले ये एमवीए (महा विकास अघाड़ी) था अब इसका नया नाम टीवीए होना चाहिए यानि ठाकरे विकास अघाड़ी।'

महाराष्ट्र सियासत के लिए 5 जुलाई खास दिन

महाराष्ट्र सियासत के लिए 5 जुलाई का दिन बहुत ही खास रहा है। करीब 20 सालों के बाद ठाकरे ब्रदर्स की एक ऐसी सियासी तस्वीर देखने को मिल रही है, जो कि चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ एक ही स्टेज पर नजर आए हैं। दोनों भाईयों और नेताओं के मराठी विजय रैली का नेतृत्व करने के लिए साथ आने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे भी दोनों साथ रहने वाले हैं।

'हिंदी नहीं मंजूर है'- उद्धव ठाकरे

मराठी विजय रैली में उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित किया था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि, हमें मुंबई मिली, हमने इसके लिए लड़ाई नहीं की। उस समय के राजनेता नहीं चाहते थे कि महाराष्ट्र में मराठी हो। अब केंद्र सरकार हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान चाहती है। हमें हिंदू और हिंदुस्तान तो मंजूर है लेकिन हिंदी नहीं मंजूर है। हम ये बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं करेंगे कि हमारे लोगों पर जबरदस्ती हिंदी थोपी जाए। आपकी सात पीढ़ियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे।

Created On :   6 July 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story