एमपी चुनाव 2023: ‘लाड़ली बहना’ को लेकर शिवराज और कमलनाथ आमने-सामने, मुख्यमंत्री बोले- चिंता न करें सबको लाभ मिलेगा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-18 साल में इनकी याद क्यों नहीं आई

‘लाड़ली बहना’ को लेकर शिवराज और कमलनाथ आमने-सामने, मुख्यमंत्री बोले- चिंता न करें सबको लाभ मिलेगा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-18 साल में इनकी याद क्यों नहीं आई
17 नवंबर को एमपी में होंगे विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क,सिवनी/उमरिया/सागर। ‘लाड़ली बहना’ को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जमकर बोले। मुख्यमंत्री ने उमरिया जिले के मानपुर सहित सिवनी जिले के केवलारी व बरघाट में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए 21 वर्ष और उससे ऊपर की लाड़ली बहनों को भरोसा दिलाया कि विवाह हुआ हो या न हुआ हो, सभी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। सरकार में आने पर जो नाम छूट गये हैं, पोर्टल खोलकर उन्हें जुड़वाया जाएगा। उधर सागर में पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज के बहाने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,भाजपा सरकार के लिए पिछले 18 सालों से बहनें ‘लाड़ली’ नहीं थी, लेकिन चुनाव आते ही बहनें ‘लाड़ली’ हो गईं। उन्हें लगता है की माता-बहनों को क्या जानकारी होगी। हम उन्हें प्रलोभन दे देंगे और वह हमें वोट दे देंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस की सरकार आने पर हम महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीने सम्मान राशि देंगे। गैस का सिलेंडर 500 रुपए में देने का काम करेंगे।

Created On :   14 Nov 2023 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story