कूचबिहार में विरोध प्रदर्शन: बुलेटप्रुफ वाहन के टूटे शीशे...बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता...शुभेंदु अधिकारी को दिखाए काले झंडे

बुलेटप्रुफ वाहन के टूटे शीशे...बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता...शुभेंदु अधिकारी को दिखाए काले झंडे
  • भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ हमला
  • पुलिस वाहन के तोड़े शीशे
  • टीएमसी कार्यकर्ताओं ने 19 जिलों मे किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता और पुलिस वाहन के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। राज्य के कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकरी के काफिले पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता का काफिला कूचबिहार पहुंचते ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले के बाद जिले के खगराबाड़ी क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था।

पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के टूटे शीशे

जिस वाहन में शुभेंदु अधिकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक सवार थे, उसके बुलेटप्रुफ शीशे तोड़ दिए गए थे। इसके अलावा करीब एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के भी शीशे भी तोड़ दिए गए थे। हालांकि, इन आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने सुनियोजित नाटक बताया है। वहीं, कूचबिहार एसपी कार्यलय में शुभेंदु अधिकारी को एक प्रतिनिधिमंडल सौंपना था, इसमें उन्होंने जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शोषण का आरोप लगाया है।

अधिकारी हाई कोर्ट के आदेश के साथ पहुंचे कूचबिहार

शुभेंदु अधिकारी कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के साथ कूचबिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां पर उन्हें भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर बर्बरता का विरोध और भाजपा प्रदर्शन का नेतृत्व करने और ज्ञापन देना था।

'बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों के उत्पीड़न' और 'बंगाल में पिछले दरवाज़ों से एनआरसी लागू करने की कोशिशों' को लेकर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कूचबिहार के साथ उन्होंने 19 जिलों में एक साथ धरना दिया था, इनमें से अधिकांश धरना उस रास्ते पर दे रहे थे, जहां से शुभेंदु अधिकारी का काफिला गुजर रहा था।

शुभेंदु अधिकारी ने लगाए ये आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा "तृणमूल कांग्रेस ने इस इलाके में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्याओं को इकट्ठा किया और उनसे हमला करवाया।" उन्होंने दावा किया, "लोगों ने उनकी कार को रॉड और लाठियों से तोड़ने की कोशिश की और नाकाम होने पर, भारी पत्थरों से बुलेटप्रूफ शीशे तोड़ दिए।"

इन आरोपों पर टीएमसी ने किया पलटवार

पूर्व सांसद और टीएमसी के कूचबिहार जिला अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रे ने बताया, "टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आज शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ खुद ही विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन हमारी तरफ से बीजेपी नेताओं पर कोई हमला नहीं किया गया।"

पू्र्व सांसद ने आरोप लगाया, "बीजेपी ने अंदरूनी बदला लेने और मीडिया में फुटेज हासिल करने के लिए ख़ुद ही इस हिंसा की योजना बनाई।" इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Created On :   6 Aug 2025 3:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story