मस्जिद लाउडस्पीकर विवाद: सपा विधायक अबू आजमी ने CM फडणवीस को सौंपा ज्ञापन, शांतिपूर्ण समाधान की मांग

- अबू आजमी ने CM फडणवीस को सौंपा ज्ञापन
- अबू आजमी ने शांतिपूर्ण समाधान की मांग
- आजमी का आरोप- कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य इस संवेदनशील मुद्दे पर सर्वमान्य समाधान निकालना था। आजमी ने CM को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट दिशानिर्देश तय करने की मांग की, ताकि इस मुद्दे का राजनीतिकरण रोका जा सके।
आजमी का आरोप- कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे
मुलाकात के बाद आजमी ने कहा, "मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के तहत होता है। फिर भी, कुछ तत्व जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और प्रशासन पर दबाव बनाकर लाउडस्पीकर हटवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी बढ़ रही है।"
संयुक्त बैठक का सुझाव
आजमी ने प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक शहर में पुलिस, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और मस्जिद ट्रस्टियों की संयुक्त बैठक हो, ताकि आपसी संवाद से शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाए और इस मुद्दे का सियासी दुरुपयोग रोका जा सके।
CM का निर्देश- संयम बरतें
मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती को कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए संयम बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द ही उलेमा, NGO और अन्य पक्षों के साथ बैठक का आश्वासन भी दिया।
बकरीद पर भी चर्चा
प्रतिनिधिमंडल ने ईद उल अजहा (बकरीद) और कुर्बानी को लेकर भी बात की, जिसमें मुस्लिम समुदाय को अपने धार्मिक कर्तव्यों को शांतिपूर्वक निभाने के लिए पुलिस, BMC और प्रशासन के सहयोग की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन?
प्रतिनिधिमंडल में सपा के प्रदेश कार्याध्यक्ष यूसुफ अबरानी, रजिया चष्मावाला, मोहम्मद अली शेख, सैय्यद शौकत, फिरोज ओरा, मेमन समाज के उपाध्यक्ष और कई मस्जिदों के ट्रस्टी शामिल थे।
Created On :   22 May 2025 10:11 PM IST