Udit Raj on Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के 'भगवा-ए-हिंद' वाले बयान पर उदित राज की चेतावनी, कहा - 'सुधार जाओ, वरना तुम लोगों के...'

धीरेंद्र शास्त्री के भगवा-ए-हिंद वाले बयान पर उदित राज की चेतावनी, कहा - सुधार जाओ, वरना तुम लोगों के...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस के दिग्गज नेता उदित राज को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में उदित राज ने धीरेंद्र शास्त्री के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड करना छोड़ दो।

धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे कांग्रेस नेता उदित राज

पटना स्थित गांधी मैदान में रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ ताकतें गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं लेकिन हमारा एक ही सपना है कि भगवा-ए-हिन्द होना चाहिए।धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए उदित राज ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ़ बाबा बागेश्वर ब्राह्मण जाति में पैदा हुए हैं। समाज को हजारों जातियों में बाटकर इन्होंने ही बटवा-ए-हिन्द बनाया और अब भगवा-ये-हिन्द की बात कर रहे हैं। कैसे! ख़ुद को तो सबसे ऊंची जाति बना ली औरों को नीच-अछूत। लाखों लोग इनके कथा में जमा होते हैं और क्यों नहीं उन्हें हिंदू बनाते?"

उदित राज ने आगे कहा, "इसके आगे उन्होंने लिखा, "धूर्तता करने से काम नहीं चलेगा, अगर सबको हिंदू बनाना चाहते हो तो 5-10 लाख लोगों को जमा करो और और वहीं पर अंतर्जातीय शादी कराने का अभियान शुरू करो। बटवा-ए-हिन्द के कारण ही गजवा-ए-हिन्द का जन्म हुआ। कदम कदम पर दलित-पिछड़ों के साथ भेद भाव क्या मुसलमान या ईसाई करते हैं? सुधार जाओ, बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड छोड़ दो वरना तुम लोगों के कारण गजवा-ए-हिन्द हो जाएगा।"

हिंदुत्व को लेकर कही थी ये बात

बता दें, पटना में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम किसी धर्म के विरोधी नहीं है। मौजूदा समय में कहीं क्षेत्रवाद तो कहीं जातिवाद की लड़ाई चल रही है। हिंदुओं को बंटने नहीं देना है। जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद जरूरी है। सनातन महाकुंभ को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं।

इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, "अगर धर्म पर घात हुआ तो मैं प्रतिघात करूंगा। मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व की बात करूंगा। बिहार के पागलों, एक बात गांठ बांध लो, हम सब हिंदू एक हैं।"

Created On :   6 July 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story