Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम बनने को लेकर कही ये बात, बीजेपी ने दी सफाई

- केंद्रीय मंत्री चीराग पासवान की पार्टी ने कहा - 'पार्टी में से बने कोई डिप्टी सीएम'
- भाजपा ने दी सफाई
- 'फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं'
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस समय सभी पार्टियां रणनीति तैयार कर रही है कि विधानसभा चुनाव 2025 कैसे जीता जाएं। इसके लिए इंडिया महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने डिप्टी उपमुख्यमंत्री पद को एक गंभीर मामला बताया है। इसके साथ ही कहा मुख्यमंत्री पद के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं है। ये बयान उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान दिया है।
गंभीर मामला है डिप्टी सीएम पद
केंद्रीय मंत्री चीराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। ये पद केवल नीतीश कुमार के लिए रिजर्व है, क्योंकि राज्य को आगे ले जाने के लिए उनके पास अनुभव है। ऐसे में गठबंधन (एनडीए) में इस पद को लेकर चर्चा करना इसका कोई महत्व नहीं है।
केंद्रीय मंत्री से जब डिप्टी सीएम पद को लेकर सवाल किया गया कि कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा "मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। डिप्टी सीएम एक गंभीर पद है।" हालांकि, डिप्टी सीएम पद को लेकर पासवान ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि "मैं जरूर चाहूंगा कि मेरी पार्टी का कार्यकर्ता जो बिहार में दिन-रात जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहा है वो इस पद को सुशोभित करे।"
बीजेपी ने इस बयान पर दी ये प्रतिक्रिया
चिराग पासवान के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव (बिहार विधानसभा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने (पासवान) कहा कि डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं। जाहिर है कि एनडीए मजबूती से खड़ा है और यहीं उसका लक्ष्य है।
Created On :   4 July 2025 5:16 PM IST