विजय शाह विवादित टिप्पणी मामला: SIT ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, जांच के लिए और समय मांगा, कहा - 'संसाधनों की कमी के चलते बिना जांच के वापस...'

- विजय शाह मामले की जांच कर रही एसआईटी
- सुप्रीम कोर्ट में सौंपी शुरुआती रिपोर्ट
- जुलाई के पहले हफ्ते में होगी मामले की अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की कर्नल सौफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह के खिलाफ गठित एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में आज अपनी शुरुआती रिपोर्ट सबमिट कर दी है। SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि अब तक कुल सात गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जस्टिस जेजे सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामला सुना।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'SIT ने 21 मई को जांच की, वो बयान देने वाली जगह गई थी। मोबाइल समेत कुछ सबूत भी इकट्ठा किए गए। गवाहों के बयान लिए गए। जांच अभी शुरुआती चरण में है। हाईकोर्ट से हमारी रिक्वेस्ट है कि वो हमारे साथ-साथ सुनवाई न करे। उन्होंने आगे कहा, एसआईटी ने तय तारीख को जांच रिपोर्ट पेश कर दी। SIT ने कुछ और समय मांगा है। इस मामले की सुनवाई अब जुलाई के पहले हफ्ते में होगी।'
संसाधनों की कमी के चलते वीडियो की नहीं हुई जांच
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एसआईटी की ओर से पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। जांच की आखिरी रिपोर्ट के लिए एसआईटी ने और समय मांगा है। शुरुआती रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि इस मामले से जुड़े गवाहों के बयान के वीडियो भोपाल स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को भेजे गए थे, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वीडियो बिना जांच के वापस आ गए। इस सिलसिले में एक पत्रकार का मोबाइल CFSL को भेजा गया है।
बता दें कि विजय शाह विवादित टिप्पणी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने का आदेश दिया था। जिसके बाद तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई। 19 मई को गठित इस टीम में तीन आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह को शामिल किया गया।
क्या थी विजय शाह की विवादित टिप्पणी?
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में जनजातीय मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय सेना की कर्नल सौफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा था, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।'
मंत्री ने आगे कहा, 'अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा...कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।'
Created On :   28 May 2025 3:13 PM IST