Supreme Court SIT: क्या होती है एसआईटी? जानें किसको रिपोर्ट करेगी एसआईटी जो कर रही है विजय शाह के बयान की जांच

- विजय शाह की बढ़ती जा रही हैं परेशानियां
- सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन करने का दिया आदेश
- एसआईटी सीधा सुप्रीम कोर्ट में देती है अपनी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर अब मध्य प्रदेश के मंंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विजय शाह जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाषण दे रहे थे तब उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही उनको पाकिस्तान के आतंकियों की बहन भी बताया था। ये मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता की जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही एसआईटी का गठन करने का आदेश भी दिया था। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ही ये तय होगा कि विजय शाह को इससे राहत दी जाती है या नहीं दी जाती है। ऐसे में चलिए एसआईटी के बारे में जानते हैं।
माफी से किया कोर्ट ने इनकार
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई है लेकिन कोर्ट ने मंत्री की माफी को लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही उनकी माफी पर कई सवाल खड़े किए हैँ। इसके चलते ही कोर्ट ने एसआईटी के गठन के आदेश दिए हैं। इसके बाद से ही विजय शाह और ज्यादा परेशानी में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
एसआईटी क्या होती है?
एसआईटी के बारे में जानें तो, ये एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम होती है। इसमें टॉप लेवल के अधिकारी शामिल होते हैं या तो रिटायर्ड जज भी हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट एसआईटी गठित करता है। लेिन राज्य सरकारें या केंद्र सरकार भी एसआईटी बना सकती हैं। जिस भी मामले की खास जांच होती है उसमें एसआईटी का गठन होता है। एसआईटी को हमेशा निष्पक्ष जांच के लिए ही जाना जाता है। इसलिए किसी भी तरह की पूछताछ या बातचीत करने के अधिकार के बीच कोई भी नहीं आता है।
किसको रिपोर्ट सौंपती है एसआईटी?
एसआईटी सभी जांच करके आखिर में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करती है। अगर एसआईटी राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई है तो ऐसे में मुख्य सचिव या सीएम को रिपोर्ट दी जाएगी। बात करें, विजय शाह के मामले की तो इसमें एसआईटी डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट के ही सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
Created On :   20 May 2025 2:04 PM IST