Mumbai News: विधानमंडल समितियों में अच्छा काम करने वाले विधायकों को विदेश दौरे पर भेजेंगे -फडणवीस

विधानमंडल समितियों में अच्छा काम करने वाले विधायकों को विदेश दौरे पर भेजेंगे -फडणवीस
  • कई बार विधानमंडल की समिति की बैठक में कोरम भी पूरा नहीं होता
  • समितियों की बैठक में अधिकांश बार मौजूद रहना होगा

Mumbai News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र विधानमंडल की विभिन्न समितियों को अध्ययन के लिए विदेश दौरे के लिए अनुमति देगी। लेकिन सबसे अच्छा काम करने वाली विधानमंडल की समिति के ज्यादा सदस्यों को विदेश दौरे में शामिल किया जाएगा। जबकि बाकी समितियों के केवल उन सदस्यों को विदेश दौरे के टीम में शामिल किया जाएगा जिन्होंने बेहतर काम किया होगा और समितियों की बैठक में अधिकांश बार मौजूद रहे होंगे। क्योंकि कई बार विधानमंडल की समिति की बैठक में कोरम भी पूरा नहीं होता है।

मुख्यमंत्री ने विधानमंडल की विभिन्न समितियों के उद्धाटन समारोह को संबोधित किया। विधानभवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे, विभिन्न समितियों के प्रमुख और कई विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल की विभिन्न समितियों का देश के कई राज्यों में दौरा होता है। इससे दूसरे राज्यों के विधानसभाओं के कामकाज को सीखने का मौका मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल समितियों में सबसे अच्छा काम करने वाले विधायकों का सभी अधिकारी सम्मान देते हैं। उन विधायकों का काम नहीं रुकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल और राज्य सरकार दो अलग-अलग पहिए हैं। सरकार पर अकुंश रखने का काम विधानमंडल करता है।

नकारात्मक खबरें न छपनें दे : मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा आया था कि जब विधानमंडल की समितियों को बर्खास्त करने की मांग उठी थी। क्योंकि विधानमंडल की समितियों के सदस्यों का बर्ताव उचित नहीं था। कुछ लोगों ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके ब्लैकमेलिंग शुरू किया था। इससे विधानमंडल की समितियां जिन गांवों में जाती थी। वहां के स्थानीय अखबारों में विधायकों के भोजन और रहने की मांग को लेकर नकारात्मक खबरें छपती थीं। इससे विधानमंडल की बदनामी होती थी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि नए विधानमंडल की नई समितियां ऐसा बर्ताव नहीं करेंगी जिससे की नकारात्मक खबरें तैयार हो।

मेरे पास आइए, मैं काम बताऊंगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल की समितियों में से कोई छोटी और बड़ी नहीं है। शासन- प्रशासन को समझने के लिए विधानमंडल की समितियों से बेहतर कोई व्यवस्था नहीं है। यदि किसी विधायक को समिति का कामकाज समझ में नहीं आ रहा है तो वो मेरे पास आएं। मैं उन्हें 100 काम बता सकता हूं। जिससे किसी भी समिति में काम करके परिवर्तन लाया जा सकता है।

विदेश दौरे के लिए पूरक मांग में निधि का प्रावधान करें सरकार- नार्वेकर : इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा लोकलेखा समिति के प्रमुख विजय वडेट्टीवार ने विधानमंडल समितियों के प्रमुख और सदस्यों को दूसरे देश के संसदीय कामकाज के अध्ययन के लिए विदेश दौरा जाने का मौका दिया जाना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने मुख्यमंत्री के सामने यह मांग रखी। नार्वेकर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सरकार विधानमंडल की समितियों को विदेश दौरे पर भेजने के लिए मानसून अधिवेशन के पूरक मांगों के प्रस्ताव में निधि का प्रावधान करेगी।


Created On :   20 May 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story