- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नितीश भारद्वाज और आईएएस अधिकारी...
Mumbai News: नितीश भारद्वाज और आईएएस अधिकारी पत्नी स्मिता के बीच विवाद बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा

- पत्नी स्मिता भारद्वाज अपनी जुड़वां नाबालिग बेटियों के साथ विदेश छुट्टियां मनाने जाने के लिए अदालत से मांगी इजाजत
- नितीश भारद्वाज ने जुड़वां नाबालिग बेटियों विदेश ले जाने की इजाजत देने का किया विरोध
Mumbai News बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेता नितीश भारद्वाज और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी पत्नी स्मिता भारद्वाज के बीच विवाद बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा। स्मिता भारद्वाज ने सोमवार को याचिका दायर कर अदालत से अपनी जुड़वां नाबालिग बेटियों को विदेश छुट्टियां मनाने जाने के लिए इजाजत मांगा। अभिनेता भारद्वाज ने जुड़वां बेटियों को विदेश ले जाने की इजाजत देने का विरोध किया। अदालत ने उन्हें फेमिली कोर्ट जाने की सलाह दी है।
न्यायमूर्ति अद्वैत सेथना के अवकाशकालीन पीठ के समक्ष स्मिता भारद्वाज की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि नितीश भारद्वाज और पत्नी स्मिता के बीच तलाक के लिए फेमिली कोर्ट में याचिका दायर की गई है। वे 2022 से अलग-अलग रह रहे हैं। उनकी दो जुड़वां बेटियां मां स्मिता के साथ रहती हैं। वह अपनी बेटियों को लेकर एब्राड(विदेश) छुटि्टयां मनाने जाना चाहती हैं। उन्होंने बेटियों के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। इसके लिए माता-पिता दोनों के हस्ताक्षर चाहिए। नितीश भारद्वाज ने जुड़वां बेटियों को विदेश ले जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। नितीश भारद्वाज की वकील ने आरोप लगाया कि अदालत के आदेश के बावजूद पिता से उसकी जुड़वां बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें फेमिली कोर्ट में जाने की सलाह दी।
नितीश भारद्वाज और स्मिता गटे का 14 मार्च 2009 में विवाहित हुआ था। वे शादी के 12 साल बाद 2022 में अलग हो गए। उनकी 13 साल की जुड़वां बेटियां हैं। फरवरी 2024 में नितीश भारद्वाज अपनी अलग हो चुकी पत्नी स्मिता गेट के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई के फेमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की गई और मामला लंबित है।
Created On :   20 May 2025 12:00 PM IST