Bihar Politics: बिहार की जनता INDIA के साथ? वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं का बड़ा दावा, कहा- लोग राहुल गांधी से कर रहे शिकायत

- राहुल-तेजस्वी पहुंचे मस्जिद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विपक्षी गठबंधन INDIA की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। सभी दलों के नेता जोर-शोर से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। साथ ही, एसआईआर के खिलाफ भी आवाज उठा कर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बयान सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार (22 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय बिहार को न्याय जरूर देगा। वेणुगोपाल ने दावा किया कि यात्रा के दौरान लोग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास आ कर अपनी-अपनी शिकायतें बता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि बिहार के लोग उनके साथ खड़े हैं।
वेणुगोपाल का बड़ा दावा
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट बिहार को न्याय देगा। यह आम धारणा है। बिहार में SIR से जुड़े कुछ वास्तविक मुद्दे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी गांधी बिहार में यात्रा कर रहे हैं तो लोग ठोस सबूतों के साथ उनसे शिकायत कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि कितने वास्तविक मतदाता कट गए हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।
'बिहार की जनता 'INDIA' के साथ'
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस 'मतदाता अधिकार यात्रा' में उन्हें (राहुल गांधी) SIR के खिलाफ अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। ऐसा अभूतपूर्व जनसमर्थन पहले कभी किसी मुद्दे के लिए नहीं देखा गया। जनता सड़कों पर उतर आई है और उनसे कह रही है कि आगे बढ़ो, लोकतंत्र की रक्षा करो, हम तुम्हारे साथ हैं।
राहुल-तेजस्वी ने किया मस्जिद का दौरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यात्रा के दौरान मुंगेर में खानकाह रहमानी मस्जिद का दौरा किया और मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की।
Bihar: Rahul Gandhi visits mosque; minority community urges AIMIM's Owaisi inclusion in INDIA allianceRead @ANI Story | https://t.co/vxToQbs8P5#Rahulgandhi #Munger #Bihar #VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/sku0p10BUn— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2025
Created On :   22 Aug 2025 12:24 PM IST