BJP on Rahul Gandhi: वोटर अधिकार यात्रा को लेकर विपक्ष पर बरसी बीजेपी, राहुल गांधी को दिया दो टूक जवाब

- वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे राहुल गांधी
- राहुल गांधी को सुनने के लिए कई तरह के खोलने पड़ते हैं एंटीना
- एटम बम था, लेकिन दिवाली का फटाका भी नहीं निकले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज खत्म हो गई। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोट चोरी को लेकर बहुत जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं। उनके अलावा कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर भी मतदाता धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। इसके बाद भाजपा नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला किया।
मुझे कई तरह के खोलने पड़ते है एंटीना
बीजेपी नेता ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा, "आज राहुल गांधी की यात्रा पटना में समाप्त हुई है। राहुल गांधी की बात मैं जब भी सुनता हूं, मुझे कई तरह के एंटीना खोलने पड़ते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एटम बम फोड़ा है, अब मैं हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा, इनका ज्ञान का प्रवाह मैं देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे पढ़ाई फिर से शुरू करनी होगी। कर्नाटक वाला मामला अगर एटम बम था तो वह दिवाली का पटाखा तक नहीं निकला। राहुल जी क्या हो गया है, आप खुद को इतना हल्का क्यों बना रहें हैं। मोहब्बत की दुकान याद है, उसमें कितना नफरत परोसा, अब हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे।"
रवि शंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा, "गाड़ी में राहुल जी आगे, तेजस्वी जी और अखिलेश जी पीछे, लेकिन पूरी यात्रा में मीसा भारती दिखाई नहीं दी, क्या राहुल गांधी ने परिवार के विरोध को बढ़ा दिया है? तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी, आप दो नंबर के खिलाड़ी कैसे हो गए? जो कांग्रेस आपके भरोसे चलती है, आप उसके पीछे हो गए।"
बीजेपी सत्ता में आते ही बदल देगी संविधान
बीजेपी नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि इन्होंने उस समय तुफान खड़ा कर दिया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह संविधान बदल देगी। उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस को लोकसभा में ज्यादा सीटें मिलती थी तो इस वक्त हमने तो चुनाव आयोग पर किसी प्रकार के कोई आरोप नहीं लगाए थे। कांग्रेस को महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य जगहों पर तो हरा दिया है, अब बिहार में भी हराएंगे।
पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी मोदी को गाली नहीं देते हुए बल्कि मतदाताओं को गाली देते हैं।
रवि शंकर प्रसाद ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा, "ये लोग जो कहते हैं कि बैलेट पेपर लाओ, ये दर्द है कि विपक्ष बूथ कैप्चर नहीं कर पा रहें हैं। SIR हटाने के पीछे इनका इरादा बूथ कैप्चर करना और घुसपैठियों को वोट देना है। 7 लाख लोगों का नाम दो जगह पाया गया। चुनाव आयोग ने जब हलफनामा मांगा तो राहुल जी क्यों भाग रहे हैं, क्यूंकि वो जानते हैं कि वहां झूठ बोले तो कानूनी कारवाई होगी।"
विपक्ष के राफेल बयान पर क्या बोले?
उन्होंने विपक्ष के राफेल बयान को लेकर कहा, "राफेल और पेगासस को लेकर सेना से सबूत मांगा, सेना पर सवाल, मीडिया पर सवाल किया कि आप लोग बिके हुए हैं। न चुनाव आयोग, न मीडिया, राहुल गांधी किसी को नहीं मानते, बस वो जो कहते हैं कि वही सही हैं। मोदी जी को इन्होंने 107 बार गाली दी है, लेकिन मोदी जी की मां आप भी गाली दे दी। आपको इतनी भी शर्म नहीं है।"
Created On :   1 Sept 2025 8:12 PM IST