नाश्ता रेसिपी: केवल दो चीजों से घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी नाश्ता, यहां जानिए इसकी आसान रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |9 March 2024 7:12 PM IST
- बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगता है यह नाश्ता
- टेस्टी के साथ-साथ करें हेल्दी नाश्ता
- यहां जानिए इसकी आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हमें को घर से ज्यादा बाहर का खाना पसंद होता है। कभी समोसा, कचौड़ी तो कभी सैंडविच, पिज्जा खाने का मन करता है। लेकिन बाहर का खाना हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहता है। इसलिए अगर आपको और आपके परिवार को भी बाहर का खाना पसंद है तो हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप अपने घर पर बना सकते हैं। यह डिश टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है। इस डिश को आप बड़ी ही आसानी से केवल आलू और सूजी की मदद से कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस नई रेसिपी के बारे में-
सामग्री
तेल
सरसों के बीज
पानी
नमक
सूजी
आलू
प्याज
हरी मिर्च
अदरक
चाट मसाला
काली मिर्च पाउडर
लाल मिर्च फ्लेक्स
गरम मसाला
भुना जीरा पाउडर
धनिए के पत्ते
चावल का आटा
वीडियो क्रेडिट: Shyam Rasoi
Created On :   9 March 2024 7:12 PM IST
Next Story