Video: 15 अगस्त के लिए बाजार में बन रही हैं विशेष प्रकार की तिरंगा मिठाइयां 

Special tiranga sweets are being made in the market for August 15
Video: 15 अगस्त के लिए बाजार में बन रही हैं विशेष प्रकार की तिरंगा मिठाइयां 
Video: 15 अगस्त के लिए बाजार में बन रही हैं विशेष प्रकार की तिरंगा मिठाइयां 

डिजिटल डेस्क। सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत देश के इस 15 अगस्त को आजादी के 72 साल पूरे हो जाएंगे। हाल ही में कश्मीर मामले में आर्टिकल 370 बिल पास होने पर लोग काफी उत्साहित हैं और आजादी के जश्न को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। 

15 अगस्त और रक्षाबंधन एक ही दिन हाहने से बाजार में मिठाइयों की मांग कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। खास बात यह कि मिठाइयों में इस बार तिरंगा यानी कि तीन रंगों वाली मिठाइयों की मांग अधिक है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिठाई की एक दुकान में विशेष प्रकार की मिठाईयां बनाई गई हैं। जिसमें ग्राहकों के लिए तिरंगे की कई किस्मों की रंग बिरंगी मिठाइयां है। इनमें तिरंगा काजू, रोल, तिरंगा तरबूज और अन्य मिठाइयां शामिल है। जिसे देख ग्राहक खुश और उत्साहित हैं।

 

 

 

 

Created On :   13 Aug 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story