India Test Squad For England Tour: BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल-ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल-ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
  • BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान
  • शुभमन गिल होंगे कप्तान
  • इन खिलाड़ियों को मिली जगह

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुभमन गिल कप्तानी संभालेगें। वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। ​

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित-विराट ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के बिना ये भारत की पहली सीरीज है।​ और साथ ही ​इस दौरे के साथ भारत की डब्ल्यूटीसी 2027 की साइकल की भी शुरुआत हो रही है ऐसे में टीम इंडिया इसमें जीत दर्ज करके दमदार आगाज करना चाहेगी।​

अरसे बाद होगी करुण नायर की वापसी, श्रेयस का पत्ता कट

करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी वजहों के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर इस टीम का पार्ट नहीं है जबकि सरफराज खान को ड्रॉप किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून (लीड्स)

दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)

चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)

पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

Created On :   24 May 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story