IPL 2025: सीजन के 66वें मैच में PBKS के प्रयासों को विफल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी DC, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीजन के 66वें मैच में PBKS के प्रयासों को विफल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी DC, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 66वें मैच में भिड़ेंगे DC और PBKS
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसान शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 66वें मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का मुकाबला अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को सौंपी गई है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। वहीं, मैच में टॉस शाम 7.00 बजे होगी।

पीबीकेएस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उनका ध्यान अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉ-2 में जगह बनाने पर रहेगा। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ की दौड़ में नहीं है। ऐसे में अब वह पंजाब किंग्स के पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने के प्रयासों को विफल करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में 33 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें पंजाब ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अन्य 15 मौकों पर जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा है।

पिच रिपोर्ट

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सवाई मानसिंह की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। जिसका मतलब है कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने में काफी दिक्कत होने वाली है। इस मैदान पर जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180-190 रनों का टारगेट काफी होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेपी इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा।

Created On :   24 May 2025 2:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story