EFL क्लब फुल्हम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

2 players of EFL club Fulham Corona positive
EFL क्लब फुल्हम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
EFL क्लब फुल्हम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) क्लब फुल्हम ने गुरुवार कहा कि उसके दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ईएफएल ने एक बयान में कहा, जो खिलाड़ी या क्लब के स्टाफ के स्टॉफ पॉजिटिव पाए गए हैं, वे अब ईएफएल के दिशानिर्देशों के अनुसार, खुद को आइसोलेट करेंगे। अब केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

फुल्हम क्लब ने कहा, दोनों खिलाड़ी जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं होगा और अब वे खुद को आइसोलेशन में रखेंगे। ईएफएल ने कहा कि सोमवार से लेकर बुधवार तक करीब 1030 खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। फुल्हम क्लब के दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के अलावा अब तक एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है।

ईएफएल लीग के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की, जिससे अब यहां कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। ईपीएल ने कहा कि तीन क्लबों में चार और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। उन क्लबों ने हालांकि कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है।

प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि सोमवार और मंगलवार को 1008 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट हुई है, जिसमें से तीन क्लब के चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ईपीएल ने कहा, पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ को अब सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

 

Created On :   28 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story