20 बार के पीजीए टूर विजेता डग सेंडर्स का निधन

20-time PGA Tour winner Doug Senders passes away
20 बार के पीजीए टूर विजेता डग सेंडर्स का निधन
20 बार के पीजीए टूर विजेता डग सेंडर्स का निधन

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अपने करियर में 20 बार पीजीए टूर का खिताब जीत चुके पूर्व पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का निधन हो गया। वह 86 साल के थे। पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गोल्फ जगत में पीकॉक आफ द फेयरवेज के नाम से मशहूर सेंडर्स का रविवार को ह्यूस्टन में निधन हो गया।

20 बार पीजीए टूर के अलावा सेंडर्स 20 बार उपविजेता भी रहे। इनमें चार मुख्य चैंपियनशिप भी शामिल है जोकि 1595 का पीजीए चैंपियनशिप, 1961 का अमेरिकी ओपन और 1966 तथा 1970 का ओपन चैंपियनशिप भी है। सेंडर्स मुख्य चैंपियनशिप में बिना जीते ही 13 बार शीर्ष 10 में रहे। उन्होंने 1956 में कनाडा ओपन के रूप में अपना एमेच्योर खिताब जीता था। वहीं, 1961 में उन्होंने पांच जीत अपने नाम की।

 

Created On :   13 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story