क्रिकेट: डी कॉक ने कहा- ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की जीत बेहद खास

3-0 win over Australia is very special: D Cock
क्रिकेट: डी कॉक ने कहा- ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की जीत बेहद खास
क्रिकेट: डी कॉक ने कहा- ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की जीत बेहद खास

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डीकॉक का मानना है कि बतौर कप्तान शुरुआती दिनों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली 3-0 की जीत बेहद खास है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में वनडे सीरीज में 3-0 से आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया था। कप्तान का मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों के अंदर काफी आत्मविश्वास आया है।

डी कॉक ने मंगलवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से कहा, मैंने इसे काफी धीरे से लिया। मैं अभी भी यह महसूस करने की कोशिश कर रहा हूं कि चीजों के बारे में कैसे जाना जाए। मैंने काफी कुछ सीखा है क्योंकि मैंने बहुत बुरा नहीं किया था। उन्होंने कहा, यह कदम दर कदम के बारे में था ना कि सीधे। हम सीमित ओवरों की फिर से एक टीम बनाने में बिजी हैं, खासकर वनडे की टीम। हमें पता है कि टी 20 में क्या हो रहा है। डी कॉक ने कहा, आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज थी और हमारे पास एक युवा टीम थी और उनके पास काफी मजबूत टीम थी। इसलिए हमारे लिए उन्हें 3-0 से हराना बेहद खास था।

 

Created On :   28 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story