कोचिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए 33 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

33 players applied for coaching diploma course
कोचिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए 33 खिलाड़ियों ने किया आवेदन
कोचिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए 33 खिलाड़ियों ने किया आवेदन
हाईलाइट
  • कोचिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए 33 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) में कोचिंग डिप्लोमा कोर्स में सीधे दाखिला लेने के लिए 15 स्पर्धाओं में 33 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में बजरंग लाल ठाकुर, मुक्केबाज मनोज कुमार और 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले कुन्हु मोहम्मद (एथलेटिक्स) और पूनम रानी (हॉकी) भी शामिल हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा कि पहली बार 23 खेलों के लिए 46 खिलाड़ियों (प्रत्येक खेल में एक पुरुष और एक महिला) को डिप्लोमा कोर्स के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा जिसकी घोषणा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की थी।

साई ने कहा कि एशियाई या राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का मानदंड भी बदलकर इनमें से किसी भी प्रतियोगिता में पदक-स्वर्ण, रजत या कांस्य-कर दिया गया। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष खिलाड़ी कोर्स के लिए आवेदन करने की स्वत: योग्यता रखते हैं। साई राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के साथ मिलकर पहली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए) आयोजित करेगा। यह परीक्षा देश भर के 17 एनटीए केंद्रों में 12 सितंबर को होगी।

Created On :   7 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story