एनएफएल में 59 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले

59 players left Corona positive in NFL
एनएफएल में 59 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले
एनएफएल में 59 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले
हाईलाइट
  • एनएफएल में 59 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में करीब 59 खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनएफएल प्लेयर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है। एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, कुल संख्या को यूनियन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया था, जो सभी खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 की नवीनतम जानकारी के लिए एक केंद्र है।

उन्होंने एनएफएलपीए के एक ट्वीट में 95 से घटकर 59 तक के बदलाव को स्पष्ट किया जिसमें यह कहा गया, पिछली संख्या में स्टाफ सहित लीग में सभी पॉजिटिव मामले शामिल थे और अब केवल खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए अपडेट किया गया है। एनएफएलपीए की वेबसाइट पर सभी 32 टीमों से प्राप्त संक्रामक रोग आपातकालीन प्रतिक्रिया (आईडीईआर) योजनाओं की स्थिति भी अपडेट है। उन योजनाओं का एक चौथाई (आठ) यूनियन द्वारा अनुमोदित किया गया है और शेष 24 प्रस्तुत योजनाएं अभी भी यूनियन के समक्ष समीक्षा के लिए विचाराधीन हैं।

 

Created On :   22 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story