आरएफवाईसी के 9 खिलाड़ियों का आईएसएल क्लबों से करार
- आरएफवाईसी के 9 खिलाड़ियों का आईएसएल क्लबों से करार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन की नवी मुंबई स्थित यंग चैम्प्स (आरएफवाईसी) के पहले बैच के नौ खिलाड़ी देश की शीर्ष फुटबॉल लीग-इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विभिन्न क्लबों के लिए खेलेंगे। आईएसएल क्लबों के जमीनी स्तर पर चलाए गए मुंबई स्थित इस अकादमी में 22 नए बच्चे पिछले साल कार्यक्रम से जुड़े थे। फिलहाल इस अकादमी में 65 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिन-जिन खिलाड़ियों ने जिन आईएसएल क्लबों के साथ करार किया है, उनमें अरित्रा दास, मोहम्मद बासित पीटी और बीरेंद्र सिंह ने केरला ब्लास्टर्स एफसी से, जी बालाजी और आकिब नवाब ने चेन्नइयिन एफसी और मोहम्मद नेमिल ने एफसी गोवा के साथ करार किया है।
इसके अलावा थाई सिंह ने बेंगलुरु एफसी से, आयुष छिकारा ने मुंबई सिटी एफसी से और कौस्तव दत्ता ने हैदराबाद एफसी के साथ करार किया है। बालाजी और नवाब का दो-दो साल के लिए, जबकि बाकी अन्य सात खिलाड़ियों का तीन-तीन साल के लिए करार हुआ है। ये खिलाड़ी पिछले पांच साल से आरएफवाईसी का हिस्सा थे और इन्हें 2015 में आरएफवाईसी की स्थापना के समय अकादमी में शामिल किया गया था।
Created On :   14 Oct 2020 7:32 PM IST