आईएसएल में पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हैं अभिजीत सरकार

Abhijeet Sarkar excited about making his ISL debut
आईएसएल में पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हैं अभिजीत सरकार
आईएसएल में पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हैं अभिजीत सरकार
हाईलाइट
  • आईएसएल में पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हैं अभिजीत सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप का हिस्सा रह चुके भारतीय फुटबालर अभिजीत सरकार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने पहले सीजन में पदार्पण करने को लेकर तैयार है। अभिजीत वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी के साथ आईएसएल में अपने पहले सीजन की शुरुआत करेंगे। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरॉज में शामिल होने के बाद सरकार पिछले सीजन में ईस्ट बंगाल की ओर से खेले थे जिसके बाद वह आईएसएल में मौजूदा सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी से जुड़े है।

सरकार ने एआईएफएफ से कहा, मेरे लिए यह एक नई टीम है, इसलिए मुझे नए स्टाफ और टीम के नए साथियों से सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। लेकिन दिन प्रतिदिन मैं प्रत्येक के साथ सहज होता गया क्योंकि टीम के साथी काफी अच्छे रहे। उन्होंने कहा, हम प्रत्येक दिन पसीना बहा रहे हैं और मैं हीरो आईएसएल के शुरू होने से काफी रोमांचित हूं। फीफा अंडर-17 और इंडियन एरोज में उनके साथ खेले काफी खिलाड़ी आईएसएल की विभिन्न टीमों में हैं। उन्होंने कहा, विश्व कप में और अन्य मैचों में खेलने के अनुभव ने मेरी काफी मदद की है।

Created On :   23 Nov 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story