एसी मिलान के गोलकीपर ने गोवा में फंसी 67 साल की महिला के लिए मांगी मदद

AC Milan goalkeeper seeks help for 67-year-old woman trapped in Goa
एसी मिलान के गोलकीपर ने गोवा में फंसी 67 साल की महिला के लिए मांगी मदद
एसी मिलान के गोलकीपर ने गोवा में फंसी 67 साल की महिला के लिए मांगी मदद
हाईलाइट
  • एसी मिलान के गोलकीपर ने गोवा में फंसी 67 साल की महिला के लिए मांगी मदद

डिजिटल डेस्क, पणजी। इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान के गोलकीपर एस्मीर बेगोविक ने भारत में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण गोवा में फंसी 67 साल की महिला के लिए मदद मांगी है। बेगोविक ने रविवार को ट्वीट कर अपने दोस्त की मां के लिए मदद की गुहार लगाई जो इस समय गोवा में फंसी है। बेगोविक ने बताया कि उन्हें गोवा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

बेगोविक ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे करीबी दोस्त की 67 साल की मां और उनका एजेंट इस समय गोवा में कई सारे ब्रिटिश लोगों के साथ फंसे हुए हैं। भारत में इस समय लॉकडाउन है और इन लोगों के लिए खाने-पीने के सामान की काफी दिक्कत है। ट्वीट के साथ उन्होंने एक याचिका भी लगाई है जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार से इस पर कदम उठाने को कहा है।

Created On :   30 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story