मोर्गने के मुताबिक ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए टी-10 सर्वश्रेष्ठ प्रारूप
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए टी-10 सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। क्रिकेट 1900 से ओलम्पिक का हिस्सा नहीं है। तब ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हरा के ओलम्पिक में क्रिकेट का स्वर्ण पदक जीता था। 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 ओवरों के प्रारूप को शामिल किया गया था, जहां दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हरा स्वर्ण जीता था।
मोर्गन का तर्क है कि छोटा प्रारूप प्रशंसकों को लेकर आएगा और कहा कि टी-10 टूर्नामेंट 10 दिन में खत्म हो जाएगा जिससे ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेल जैसे खेलों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ होगा। मोर्गन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, टी-10 प्रारूप के साथ बाकी तीनों प्रारूपों की तुलना में एक फायदा यह है कि यह ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे सही है। वो इसलिए क्योंकि आप पूरा टूर्नामेंट 10 दिन में खेल सकते हैं।
उन्होंने कहा, इतने कम समय में टूर्नामेंट होना खेलों में आने का मौके को ज्यादा बढ़ा देगा। जब आप आठ-दस दिन में क्रिकेट खेलते हैं तो यह काफी आकर्षक होता है और सबसे अच्छी बात, यह काफी रोचक भी होता है।
Created On :   6 May 2020 5:31 PM IST