एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) का आयोजन 18 नवंबर से दोहा में

AFC Champions League (East) to be held in Doha from 18 November
एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) का आयोजन 18 नवंबर से दोहा में
एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) का आयोजन 18 नवंबर से दोहा में
हाईलाइट
  • एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) का आयोजन 18 नवंबर से दोहा में

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) के बाकी बचे मैच 18 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच कतर के दोहा में खेले जाएंगे। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। मार्च में कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई चैम्पियनशिप ग्रुप दौर से शुरू होगी। फाइनल 19 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल कहां खेला जाएगा उस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

बयान में एएफसी महा सचिव विंडसर जॉन के हवाले से लिखा है, हम कतर फुटबाल संघ (क्यूएफए) से मिले समर्थन का शुक्रिया अदा करते हैं। हम इस बात से खुश हैं कि अब हम एएफसी चैम्पियंस लीग (पश्चिम) की सफलता को दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा, हम क्यूएफए ने एएफसी, कतर स्थानीय अधिकारियों और मंत्रालयों के साथ मिलकर एएफसी चैम्पियंस लीग (पश्चिम) के लिए जो मेहनत की है उसका सम्मान करते हैं और अब इसी तरह का सकारात्मक समर्थन एएफसी चैम्पियंस लीग (पूर्व) के लिए चाहते हैं।

पश्चिम जोन के मैच पिछले महीने कतर में आयोजित किए गए थे। क्यूएफए के सचिव मंसूर अलंसारी ने कहा है कि वह एएफसी को सुरक्षित माहौर मुहैया कराएंगी। उन्होंने कहा, कतर जानता है कि एशिया के लिए फुटबाल कितना जरूरी है। इसलिए वो विश्व स्तर की सुविधाएं देने को तैयार है। साथ ही फुटबाल की दोबारा शुरुआत के लिए स्वास्थ और सुरक्ष सुविधाएं भी मुहैया कराने को तैयार है।

 

Created On :   9 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story