एएफसी ने एआईएफएफ को यूथ स्कीम में दी पूर्ण सदस्यता
- एएफसी ने एआईएफएफ को यूथ स्कीम में दी पूर्ण सदस्यता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को अपनी एलीट यूथ स्कीम में पूर्ण सदस्यता दी है।एआईएफएफ को सचिव कुशल दास को लिखे पत्र में एएफसी के महासचिन डाटो विंडसर ने कहा है, हमें आपको यह बात बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आपकी एएफसी एलीट यूथ स्कीम में पूर्ण सदस्य हासिल करने की अपील को एएफसी यूथ पैनल ने मंजूर कर लिया है।
पत्र में आगे लिखा है, इसी के संबंध में हम एआईएफएफ को एएफसी एलीट यूथ स्कीम की पूर्ण सदस्यता देते हैं और रिलायंस फाउंडेशन यूथ कैम्प तथा जेएसडब्ल्यू बेंगलुरू एफसी को दो स्टार अकादमी का दर्जा देते हैं। एएफसी एलीट यूथ स्कीम के अनुच्छेद छह के मुताबिक इस दर्जे की तीन साल बाद समीक्षा की जाएगी।
दास ने इसके लिए एएफसी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, हम एएफसी के हमारी मेहनत को पहचान देने और हमें एलीट यूथ स्कीम में पूर्ण सदस्यता के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। एआईएफएफ यूथ लीग को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। दास ने दोनों अकादमियों का भी बधाई दीं।
Created On :   4 July 2020 2:00 PM IST