एएफसी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एआईएफएफ को सराहा

AFC praised AIFF in fight against Corona
एएफसी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एआईएफएफ को सराहा
एएफसी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एआईएफएफ को सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की है। एएफसी ने एक बयान में कहा, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ), गुआम फुटबाल संघ (जीएफए), जे लीग और वुहान फुटबाल संघ ने दान करके, सार्वजनिक जागरूकता के संदेशों को बढ़ावा देकर और चिकित्सा दलों के लिए अभ्यास केंद्रों को खोलकर मदद की है।

संस्था ने आगे कहा, भारत में प्रीतम कोटाल, प्रणॉय हल्दर, प्रबीर दास और अरिंदम भट्टाचार्य ने विभिन्न चैरिटी में कुल मिला 145,000 रुपये का योगदान दिया और गरीबों को भोजन मुहैया कराया। एआईएफएफ ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है। एआईएफएफ के अलावा खिलाड़ियों में जेजे लालपेखलुआ ने मिजोरम में निजी एक अस्पताल में रक्तदान किया है जबकि सी के विनीत ने केरल में अपने गृहनगर कन्नूर में सेवाएं दी हैं।

 

Created On :   14 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story