IOA समिति के चेयरमैन बने एएफआई अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला को भारतीय ओलिम्पक संघ (आईओए) की उस समिति का चेयरमैन बनाया गया है जो 2020-21 में वार्षिक अनुदान और संबंद्ध सदस्यों की सदस्यता फीस के मामलों पर नजर रखेगी।
11 सदस्यों की इस समिति में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव डी.वी.सीतारामाराव, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के महासचिव एम.पी. सिंह और आईओए के सुयंक्त सचिव मधुकांत पाठक को भी शामिल किया गया है।
आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने एक पत्र में कहा, समिति आईओए के सदस्यों को दिए जाने वाले वार्षिक अनुदान के संबंध में उठाने वाले मुद्दों पर आईओए के वित्तीय विभाग के साथ मिलकर नजर रखेगी और उनकी समीक्षा करेगी।
उन्होंने कहा, आईओए के वार्षिक अनुदान और आईओए की सदस्यता फीस पर जानकारी आईओए अध्यक्ष से हर महीने साझा की जाएगी। पिछले साल के लंबित पड़े सभी मुद्दों की रिपोर्ट 60 दिन के अंदर आईओए अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
Created On :   27 May 2020 10:00 PM IST