लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे अफरीदी

Afridi will captain Gaul Gladiators team in Lanka Premier League
लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे अफरीदी
लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे अफरीदी
हाईलाइट
  • लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे अफरीदी

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे। भनुका राजक्षे इस टीम के उपकप्तान होंगे। गॉल ग्लेडिएटर्स ने अपने आधिकारिक टिवटर पर इसकी जानकारी दी। टीम ने कहा, गॉल ग्लेडिएटर्स ने सुपरस्टार शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान और भनुका राजपक्षे को उपकप्तान बनाया है।

अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। हाल में वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेआफ मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए दो मैचों में 12 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे। भारत की ओर से सुदीप त्यागी, इरफान पठान, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे।

Created On :   22 Nov 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story