कोविड-19 के बाद, भारतीय तीरंदाजों का लक्ष्य लय हासिल करने पर
- कोविड-19 के बाद
- भारतीय तीरंदाजों का लक्ष्य लय हासिल करने पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के बाद जब से खेल गतिविधियां शुरू हुई हैं तब से भारत के पुरुष और महिला तीरंदाज पुणे की आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह शिविर 25 अगस्त से शुरू हुआ था और ट्रेनिंग पर वापस लौटकर तीरंदाज काफी खुश हैं। इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए अतानु दास ने कहा, लौटने के बाद शुरुआती कुछ दिनों में यह काफी मुश्किल था क्योंकि हम मार्च में लॉकडाउन से पहले काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे थे। मैंने अभी तक अपनी ट्रेनिंग में इतना लंबा गैप नहीं देखा है। ट्रेनिंग अभी भी शुरुआती चरण में क्योंकि कुछ खिलाड़ी अभी क्वारंटीन से लौटे हैं।
कोच माझी सवाइयन को लगता है कि इस समय फिटनेस प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, खिलाड़ी धीरे-धीरे क्वारंटीन में से लौट रहे हैं। हम बुनियादी फिटनेस पर जोर दे रहे हैं और हमारा ध्यान अपनी ताकत और क्षमता बढ़ाने पर है। मानसिक तौर पर मजूबती बनने के लिए खिलाड़ी मेडिडेशन और योगा कर रहे हैं। यहां मौजूद खिलाड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स से काफी खुश हैं। महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा, यहां पर सुविधाएं काफी अच्छी हैं। हमारा यहां काफी अच्छा ख्याल रखा जा रहा है।
Created On :   9 Oct 2020 9:00 PM IST