एआईएफएफ ने संशोधित सीजन, ट्रांसफर विंडो तारीखों की घोषणा की

AIFF announces revised season, transfer window dates
एआईएफएफ ने संशोधित सीजन, ट्रांसफर विंडो तारीखों की घोषणा की
एआईएफएफ ने संशोधित सीजन, ट्रांसफर विंडो तारीखों की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल का 2020-21 सीजन इस साल एक अगस्त से 31 मई 2021 तक होगा। वहीं इसकी ट्रांसफर विंडो एक अगस्त से 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी। एआईएफएफ ने सभी सदस्य संघों को भेजे गए सकरुलर में कहा, आपको यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि फीफा ने एआईएफएफ की संशोधित सीजन की तारीखों और 2020-21 के लिए पंजीकरण अवधि (ट्रांसफर विंडो) को अपनी मंजूरी दे दी है।

आमतौर पर भारतीय फुटबॉल की ट्रांसफर विंडो नौ जून से 31 अगस्त के बीच खुली रहती है। भारतीय फुटबॉल के मौजूदा सीजन को आई-लीग की समाप्ति के साथ ही कोरोनावायरस महामारी के कारण खत्म कर दिया गया था। भारत में पिछला फुटबॉल मैच एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल खेला गया था, जोकि खाली स्टेडियम में खेला गया था। दूसरी ट्रांसफर विंडो एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक की होगी जबकि एमेच्योर खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक अगस्त से 31 मई 2021 तक होगी।

 

Created On :   9 Jun 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story