- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
फुटबॉल: एआईएफएफ ने आई लीग के नए क्लबों के लिए बोली आमंत्रित की

हाईलाइट
- एआईएफएफ ने आई लीग के नए क्लबों के लिए बोली आमंत्रित की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि बोलियां नई दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से आमंत्रित की गई है।
आमंत्रित निविदाओं के अनुसार, जो भी बोली हासिल करेगा, उसे 2020 के बाद से नए फुटबाल क्लब को चलाने का अधिकार दिया जाएगा। बोली हासिल करने वाले क्लब के पास एएफसी क्लब जैसी प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का मौका होगा। निविदा के निमंत्रण को राष्ट्रीय राजधानी में फुटबाल हाउस से 10 से 20 जून के बीच चार लाख रुपये के भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है।