फुटबॉल: अंडर-17 महिला विश्व कप की संभावित खिलाड़ियों की मदद करेगी एआईएफएफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने फीफा अंडर-17 विश्व कप की संभावित टीम के डाइट कार्यक्रम में आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। एआईएफएफ जून और जुलाई महीने के लिए हर खिलाड़ी को 10,000 रुपये हर महीने देगी। एआईएफएफ सरकार के निर्देश के बाद गोवा में शुरू होने वाले अभ्यास शीविर में स्थिति का जायजा लेगी। पूरे देश में कोरोनावायरस के कारण फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं और इसलिए अंडर-17 विश्व कप की संभावित खिलाड़ी इस समय अपने घर में हैं।
यह विश्व कप इसी साल भारत में दो से 21 नवंबर के बीच भारत में पांच स्थलों पर होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया है। अब यह टूर्नामेंट 17 फरवरी से सात मार्च 2021 के बीच खेला जाएगा। यह विश्व कप भारत के में नवी मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर। भारत इससे पहले अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।
Created On :   4 Jun 2020 9:01 PM IST