फुटबॉल: कोचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा एआईएफएफ

AIFF to organize international virtual conference for coaches
फुटबॉल: कोचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा एआईएफएफ
फुटबॉल: कोचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा एआईएफएफ
हाईलाइट
  • कोचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा एआईएफएफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) इस महीने 28 से 30 सितंबर तक कोचों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा, जिसमें कई शीर्ष स्तर के स्पीकर भाग लेंगे। एआईएफएफ के कोच शिक्षा के प्रमुख सावियो मेडिरा ने एआईएफएफ टीवी से कहा, यह कांफ्रेंस विभिन्न पहलुओं पर आधारित होगी जैसे युवा फुटबाल, महिला फुटबाल, मीडिया, कोच शिक्षा जिसमें फीफा कोच शिक्षा विभाग का एक प्रशिक्षक भी होगा।

उन्होंने कहा, आखिरी दिन, हमने दो सर्वश्रेष्ठ कोचों-राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक और फिल ब्राउन के साथ एक मास्टर क्लास की योजना बनाई है। इस तरह के लाइनअप के साथ अगर सब कुछ सही रहता है, तो यह सम्मेलन बहुत सफल होगा। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में कई शीर्ष स्तर के स्पीकरों के सत्र होंगे जिसमें पुरूष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक, फिल ब्राउन के अलावा थॉमस डेनेरबी (भारत की अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम के कोच), बाशिर मोहम्मद (फीफा कोचिंग विकास विभाग), डॉन स्कॉट (ब्रिटेन के फुटबाल संघ के हाई परफोरमेंस कोच) आदि शामिल हैं।

 

Created On :   19 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story