मुक्केबाज अखिल कुमार की नाडा में वापसी, इससे पहले 2017 से 2019 तक एजेंसी में रह चुके थे

Akhil Kumar returns to Nada
मुक्केबाज अखिल कुमार की नाडा में वापसी, इससे पहले 2017 से 2019 तक एजेंसी में रह चुके थे
मुक्केबाज अखिल कुमार की नाडा में वापसी, इससे पहले 2017 से 2019 तक एजेंसी में रह चुके थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुक्केबाज अखिल कुमार को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति में शामिल किया गया है। अखिल इससे पहले भी साल 2017 से 2019 के बीच नाडा में रह चुके हैं। अखिल ने कहा कि जो लोग जानबूझ कर डोपिंग में शमिल होते हैं वो बचने नहीं चाहिए। अखिल ने आईएएनएस से कहा, खिलाड़ियों द्वारा कुछ गलतियां काफी गंभीर होती हैं और यह समिति फैसला लेगी की खिलाड़ी ने यह जानबूझ कर किया है या नहीं।

उन्होंने कहा, दोनों में काफी अंतर है। जो खिलाड़ी जानबूझ कर करते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि किसी और से ज्यादा खिलाड़ी को खुद अपना ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा, खेल स्वास्थ से शुरू होता है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण दबाव बढ़ता है और इस माहौल में खिलाड़ी गलत राह चुन लेता है। हमें एक खिलाड़ी के तौर पर अपने स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए। डोपिंग से हम अपनी ही जान जोखिम में डालते हैं। नाडा ने शनिवार को डोपिंग रोधी अनुशासन समिति (एडीडीपी) और डोपिंग रोधी अपील समिति (एडीएपी) की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई की।

 

Created On :   12 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story