अख्तर ने आलोचकों को लताड़ा : मैं क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकता?

Akhtar lambasted critics: Why cant I praise Virat and Rohit?
अख्तर ने आलोचकों को लताड़ा : मैं क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकता?
अख्तर ने आलोचकों को लताड़ा : मैं क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकता?
हाईलाइट
  • अख्तर ने आलोचकों को लताड़ा : मैं क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकता?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करने पर अपनी आलचोना करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान और भारत के प्रदर्शन की तुलना करते हुए कोहली और रोहित की तारीफ की थी। अख्तर ने अब आलोचकों से पूछा है कि वह क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकते?

क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से लिखा है, मैं क्यों भारतीय खिलाड़ियों और विराट कोहली की तारीफ नहीं कर सकता? क्या पाकिस्तान में या पूरे विश्व में ऐसा कोई खिलाड़ी है जो कोहली के करीब हो? मुझे समझ नहीं आता कि लोग गुस्सा क्यों हैं? मुझे कुछ कहने से पहले आप जाकर आंकड़े देखें।

उन्होंने कहा, कोहली के नाम इस समय 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं। अभी इस समय कितने लोगों के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने शतक हैं। उन्होंने भारत के लिए कितनी सीरीज जीती? इसके बाद क्या मुझे इनकी तारीफ नहीं करना चाहिए? उन्होंने कहा, यह काफी अजीब है। हम सभी साफ तौर पर देख सकते हैं कि वह विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। वह और रोहित शर्मा हर समय प्रदर्शन दे रहे हैं। हमें क्यों उनकी तारीफ नहीं करनी चाहिए?

Created On :   3 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story