अख्तर ने रोहित की पारी को सराहा

Akhtar praised Rohits innings
अख्तर ने रोहित की पारी को सराहा
अख्तर ने रोहित की पारी को सराहा
हाईलाइट
  • अख्तर ने रोहित की पारी का सराहा

लाहौर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ की है और कहा है कि जब यह बल्लेबाज लय में होता है तो फर्क नहीं पड़ता की गेंद अच्छी है या बुरी।

अख्तर का यह बयान बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोहित की बेहतरीन 119 रनों की पारी के बाद आया है।

रोहित से प्रभावित होकर शोएब ने कहा, जब रोहित लय में होते हैं तो वे परवाह नहीं करते कि गेंद अच्छी है या बुरी क्योंकि उनके पास बहुत समय होता है। वह जब शॉट खेलते हैं तो वे बहुत खूबसूरत होते हैं।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यह उनकी बल्लेबाजी में बेहद आसानी और स्वाभाविक तौर पर आता है।

रोहित की इस पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली की 89 रनों की पारी के बूते भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

 

Created On :   20 Jan 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story