क्रिकेट: PCB से नोटिस मिलने के बाद अख्तर का पलटवार

Akhtar retaliated after receiving notice from PCB
क्रिकेट: PCB से नोटिस मिलने के बाद अख्तर का पलटवार
क्रिकेट: PCB से नोटिस मिलने के बाद अख्तर का पलटवार

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कानूनी सलाहकार की तरफ से नोटिस मिला है। अख्तर ने पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी को अयोग्य बताया था। अख्तर ने कहा है कि नोटिस झूठ से भरा हुआ है और वह अभी भी अपने शब्दों पर टिके हुए हैं।

अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा, तफज्जुल रिजवी से मुझे नोटिस मिला है जो झूठ और मनगढ़ंत बातों से भरा हुआ है। मैंने सलमान. के नियाजी को अपना वकील नियुक्त किया है जो मेरी तरफ से नोटिस का मुंहतोड़ जवाब भेजेंगे। मैं रिजवी के अयोग्य काम को लेकर दिए गए अपने बयान पर टिका हुआ हूं।

अख्तर ने पीसीबी द्वारा उमर अकमल पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के बाद बोर्ड और उसकी कानूनी टीम को आड़े हाथों लिया था। अख्तर ने रिजवी की भी आलोचना की थी जिसके बाद रिजवी ने अख्तर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

Created On :   1 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story