कोहली को आउट करने की रणनीति पर बोले अख्तर, उन्हें ड्राइव करवाएं

Akhtar speaks on the strategy of getting Kohli out, get him drive
कोहली को आउट करने की रणनीति पर बोले अख्तर, उन्हें ड्राइव करवाएं
कोहली को आउट करने की रणनीति पर बोले अख्तर, उन्हें ड्राइव करवाएं

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रन मशीन भारत के कप्तान विराट कोहली को आउट करने की रणनीति बताई है। अख्तर ने इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि वह कैसे कोहली को आउट करते। अख्तर ने कहा, अगर मैं कोहली को गेंदबाजी करता तो मैं क्रिज के कोने से उन्हें ऊपर गेंद डालता और उसे बाहर निकालता ताकि वो ड्राइव करें। अगर यह भी काम नहीं करता तो मैं उन्हें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करता और वह आउट हो जाते।

 

Created On :   16 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story