मैंने जितने गेंदबाजों को खेला, उनमें अकरम सर्वश्रेष्ठ : लैहमन
डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लैहमन ने अपने और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक वीडियो पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। इस वीडियो में दोनों के बीच बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता देखी जा सकती है। लैहमन ने माना है कि उन्होंने अपने करियर में जितने गेंदबाजों को खेला उनमें अकरम सर्वश्रेष्ठ थे। आस्ट्रेलिया के कोच ने ट्वीट करते हुए लिखा, उस दिन भाग्यशाली रहा था। मैंने जितने गेंदबाजों को खेला उनमें से अकरम सर्वश्रेष्ठ थे।
दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो 1996 में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच मैच का है जिसमें लैहमन ने अकरम की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए मारा था। इसके बाद अकरम ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर बाउंसर बरसाई और कुछ कहा भी। अगली गेंद पर लैहमन ने एक रन ले अपना अर्धशतक पूरा किया।
Created On :   16 April 2020 8:30 PM IST