केकेआर में गर्ने का स्थान लेंगे अमेरिका के अली खान : रिपोर्ट

Ali Khan of America to replace Garne in KKR: Report
केकेआर में गर्ने का स्थान लेंगे अमेरिका के अली खान : रिपोर्ट
केकेआर में गर्ने का स्थान लेंगे अमेरिका के अली खान : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • केकेआर में गर्ने का स्थान लेंगे अमेरिका के अली खान : रिपोर्ट

दुबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के तेज गेंजबाज अली खान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हैरी गर्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया है।

इस बार आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है।

गर्ने ने कंधे की चोट के कारण पिछले महीने आईपीएल और टी-20 ब्लास्ट से नाम वापस ले लिया था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, खान अमेरिका के पहले खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में खेलेंगे।

दाएं हाथ का यह गेंदबाज कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीए) में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के साथ सफल सीजन बिता कर आ रहा है। त्रिनिबागो और कोलकाता दोनों एक ही कंपनी के टीमें हैं। त्रिनिबागो ने इस बार खिताब अपने नाम किया है और खान ने लीग के आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि खान को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटों में ब्रावो के साथ विमान में देखा गया और इस फोटो का कैप्शन था, अगला स्थान दुबई।

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

 

एकेयू/जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story