डब्ल्यूबीओ की सभी गतिविधियां 15 जून तक स्थगित

All WBO activities postponed till 15 June
डब्ल्यूबीओ की सभी गतिविधियां 15 जून तक स्थगित
डब्ल्यूबीओ की सभी गतिविधियां 15 जून तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, शॉन जुआन (प्यूटरे रिको))। विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) ने कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की गतिविधियों को कम से कम 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही अब इस साल अक्टूबर में होने वाले इसके वार्षिक सम्मेलन का होना भी मुश्किल लग रहा है। इस दौरान रैंकिंगों का जारी होना और प्रशासनिक कार्य भी निलंबित रहेंगे।

डब्ल्यूबीओ के अध्यक्ष फ्रांसिस्को वालकार्सेल ने ईएसपीएन से कहा कि यह निर्णय मुख्य रूप से सामाजिक समारोहों पर जारी प्रतिबंध के कारण लिया गया है, जोकि दुनिया भर के अधिकांश देशों में लागू है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि प्रशंसक मुक्केबाजी का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। भले ही मुक्केबाजी एक टीवी कार्यक्रम है, जिसके फाइट में लोग सबसे अधिक रुचि रखते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इस साल उन्हें देख पाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात पर भी संदेह है कि अगस्त और सितंबर में भी कोई फाइट शुरू हो पाएगी या नहीं।

 

Created On :   21 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story