बयान: एलिसा हिली महिला आईपीएल की प्रस्तावित तारीखों से नाखुश

Alyssa Hilli unhappy with proposed dates for Womens IPL
बयान: एलिसा हिली महिला आईपीएल की प्रस्तावित तारीखों से नाखुश
बयान: एलिसा हिली महिला आईपीएल की प्रस्तावित तारीखों से नाखुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हिली ने महिला आईपीएल की प्रस्तावित तारीखों पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। महिला आईपीएल के पुरुष आईपीएल के साथ ही यूएई में खेले जाने की उम्मीद है। आईपीएल का इस साल होने वाला 13वां सीजन कोरोनावायरस के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सितंबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। और ऐसी उम्मीदें हैं कि महिला आईपीएल भी इसी दौरान खेला जाएगा, संभवत: नवंबर में।

इस मामले से संबंध रखने वाले बीसीसीआई के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, गर्वनिंग काउंसिल इस पर फैसला लेगी। यह किसी एक का फैसला नहीं है। ऐसा लगता है कि यह समय से पहले दिया गया बयान है जिसका फैसला जीसी को करना है।

रिपोर्टस के मुताबिक अगर महिला आईपीएल होता है तो इसकी तारीखें महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से टकराएंगी और हिली ने इसी संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सबसे पहले एक व्यंगात्मक ट्वीट किया और लिखा, तो डब्ल्यूबीबीएल के दौरान.. ठीक है।

उन्होंने फिर लिखा, तो जिन भारतीय खिलाड़ियों ने पहले से ही डब्ल्यूबीबीएल करार कर रखे हैं वो क्या करेंगे ? और वो सभी अंतर्राष्ट्रीय मार्की खिलाड़ी जो डब्ल्यूबीबीएल के लिए आस्ट्रेलिया में होंगे? इसके लिए शुभकामनाएं।

डब्ल्यूबीबीएल के छठे सीजन का आयोजन 17-18 अक्टूबर से होना है। इस सीजन का तीन मैचों की फाइनल सीरीज 27-29 नवंबर के बीच खेली जाएगी। समय और मैच जगहों की अभी पुष्टि होनी है।

 

Created On :   2 Aug 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story