खेतों में काम करके परिवार की मदद कर रहे मिडफील्डर अमरजीत

Amarjeet, a midfielder helping the family by working in the fields
खेतों में काम करके परिवार की मदद कर रहे मिडफील्डर अमरजीत
खेतों में काम करके परिवार की मदद कर रहे मिडफील्डर अमरजीत
हाईलाइट
  • खेतों में काम करके परिवार की मदद कर रहे मिडफील्डर अमरजीत

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। वर्ष 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान रह चुके मिडफील्डर अमरजीत सिंह कियाम, मणिपुर में अपने पैतृक गांव में खेतों में काम करके अपने परिवार की मदद कर रहे हैं।

अमरजीत ने कहा, मेरा अभ्यास बहुत पहले हो चुका था। मैं अपने परिवार को धान के खेत, खेती में मदद कर रहा था। अपनी जड़ों से जुड़ने में कोई शर्म नहीं है और मैं धान के खेत में अपने परिवार की मदद कर रहा हूं। मेरा परिवार कई पीढ़ियों से खेती कर रहा है। लेकिन बचपन से ही मैंने खेती को अधिक तवज्जो नहीं दी। मैं हमेशा से ही फुटबॉल के पीछे भागता रहा।

उन्होंने कहा, आम तौर पर मैं लंबे समय तक घर नहीं जाता। सीजन खत्म होने के बाद भी हम जूनियर राष्ट्रीय टीमों के साथ अनुभव दौरे आदि पर जाते रहते हैं। इसलिए आखिरकार जब मुझे कुछ हफ्तों के लिए घर आने का मौका मिला।

मिडफील्डर ने कहा, अब मुझे असल में वहां जाने और अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मैंने खेती के विभिन्न पहलुओं को सीखा और मैं आपसे कह सकता हूं कि यह काफी थकाने वाला काम है।

- -आईएएनएस

Created On :   29 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story